ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions And Answers In Hindi Pdf | SSC
Railway Banking - QuiZ GyAAnigk
तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे।
दोस्तों अगर आप नीचे में दिए गए सभी सवालों का हल कर लेते हैं तो आपकी
तैयारी UPSC, SSC, Railway, NDA, RAS, CDS, States PSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं के लिए बहुत अच्छी है। अगर आपने कुछ सवालों के जवाब गलत दीये
हैं तो आपको थोड़ी सी और प्रयास करने की जरूरत है।
इस साइट में हम उन सवालों को जोड़ने का प्रयास करते हैं
जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं [UPSC, SSC, Railway, States PSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं] में आ सकते हैं।
आज के इस पोस्ट ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions And Answers In Hindi Pdf |
SSC Railway Banking- QuiZ GyAAnigk में हमनें ज्वालामुखी से जुड़े 10 प्रश्नों को हल करके विस्तार करने का प्रयास किया है।
तो चलिए शुरू करते हैं!!
ज्वालामुखी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी पीडीएफ - QuiZ GyAAnigk
प्रश्न 1 :-
जब तरल पदार्थ या लावा सूखकर ठोस हो जाते हैं तथा पहाड़ी का रूप लेने लगते
हैं तब इसे क्या कहते हैं?
क्रेटर
मेग्मा
ओसन
सिंडर
उत्तर:- सिंडर
विस्तार :-
प्रश्न 2 :- ज्वालामुखी मुख्यतः कितने प्रकार का होता है?
2 प्रकार
3 प्रकार
4 प्रकार
5 प्रकार
उत्तर:- 3
विस्तार :-
प्रश्न 3 :-
ज्वालामुखी से निकले तरल पदार्थ या लावा को क्या कहते हैं?
क्रेटर
मेग्मा
ओसन
सिंडर
उत्तर:- मेग्मा
विस्तार :-
प्रश्न 4 :-
ज्वालामुखी के मुख जो कि कप के आकार का होता है या छेद को क्या कहते हैं?
क्रेटर
मेग्मा
ओसन
सिंडर
उत्तर:- क्रेटर
विस्तार :-
Read Also :-
प्रश्न 5 :-
पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का
गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते रहते हैं क्या कहलाता है
ज्वालामुखी
अग्नि तल
दोनों
दोनों में से कोई नहीं
उत्तर:- ज्वालामुखी
विस्तार :-
प्रश्न 6 :- किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
उत्तर :-
ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
अंटार्कटिका महाद्वीप
दक्षिण अमरीका महाद्वीप
अफ्रीका महाद्वीप
उत्तर:- ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में।
विस्तार :-
प्रश्न 7 :-
विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन सी है?
उत्तर :-
कोह सुल्तान ज्वालामुखी
पोप ज्वालामुखी
किलिमंजारो ज्वालामुखी
एकांकागुआ ज्वालामुखी
उत्तर:- एकांका गुआ ज्वालामुखी जो कि एंडीज पर्वत पर उपस्थित है।
विस्तार :-
प्रश्न 8 :-
ऐसे ज्वालामुखी जिनसे विस्फोट पूर्णतया समाप्त हो जाता है, कौन सा
ज्वालामुखी कहलाता है?
शांत ज्वालामुखी
प्रसुप्त ज्वालामुखी
सक्रिय ज्वालामुखी
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- मृत या शांत ज्वालामुखी
विस्तार :-
Read Also :-
प्रश्न 9 :-
ऐसे ज्वालामुखी जिन पर कुछ समय से विस्फोट नहीं हुआ है, किंतु विस्फोट होने
की संभावना है ऐसे ज्वालामुखी को कौन सा ज्वालामुखी कहते हैं?
शांत ज्वालामुखी
प्रसुप्त ज्वालामुखी
सक्रिय ज्वालामुखी
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- प्रसुप्त
विस्तार :-
प्रश्न 10 :-
ऐसे ज्वालामुखी जीन से समय-समय पर लावा, गैस, जलवाष्प और धूंआ निकलते रहता
है, कौन सा ज्वालामुखी कहलाता है?
उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions And Answers In Hindi Pdf | SSC Railway
Banking - QuiZ GyAAnigkहल करके ज्वालामुखी से जुड़े कुछ प्रश्नों बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
तो और नीचे में दिए गए Green WhatsApp बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें Because "SHARING IS CARING" 🥺 आपकी बड़ी मेहरबानी होगी 🙏🏻🙏🏻।
नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार
सकें धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें