[PDF] Current Affairs In Hindi Quiz May 2022 1st Week - Quiz GyAAnigk

Latest

Search...

शनिवार, 7 मई 2022

[PDF] Current Affairs In Hindi Quiz May 2022 1st Week

Current Affairs In Hindi Quiz May 2022 1st Week PDF Download - QuiZ GyAAnigk


तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे।

दोस्तों अगर आप नीचे में दिए गए सभी सवालों का हल कर लेते हैं तो आपकी तैयारी UPSC, SSC, Railway, NDA, RAS, CDS, States PSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं के लिए बहुत अच्छी है। अगर आपने कुछ सवालों के जवाब गलत दीये हैं तो आपको थोड़ी सी और प्रयास करने की जरूरत है।


इस साइट में हम उन सवालों को जोड़ने का प्रयास करते हैं जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं [UPSC, SSC, Railway, States PSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं] में आ सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपने इस क्विज का मुख्य पोस्ट [PDF] Current Affairs In Hindi May 2022 1st Week | करेंट अफेयर्स इन हिंदी May 2022 1st Week - GyAAnigk   पढ़ लिया होगा।


आज के इस पोस्ट Current Affairs In Hindi Quiz May 2022 1st Week PDF Download - QuiZ GyAAnigk में हमनें April 2022 के पहले हफ्ते (1st Week) में चल रहे 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करके विस्तार करने का प्रयास किया है।

तो चलिए शुरू करते हैं!!


Current Affairs In Hindi Quiz May 2022 1st Week - QuiZ GyAAnigk



प्रश्न 1 :- कौनसी भारतीय कंपनी 19 लाख करोड़ रुपये के M-Cap (Market Cap) तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बनी है?
उत्तर :- 

  • Wipro
  • Adani Power
  • Tata Motors
  • Reliance Industries

उत्तर:- रिलायंस इंडस्ट्रीज।

विस्तार :- रिलायंस इंडस्ट्रीज 19 लाख करोड़ रुपये के M-Cap (Market Cap) तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बनी है। इसी के साथ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी 2.75 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 102 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर RIL के शेयर 1.85 प्रतिशत बढ़कर 2,827.10 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। 



प्रश्न 2 :- किस देश ने 78 हजार से अधिक राष्ट्रीय ध्वजों को एक समय पर लहराने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर :- 

  • China
  • America
  • India
  • Australia

उत्तर:- अपने प्यारे देश भारत ने।

विस्तार :- अपने प्यारे देश भारत ने 78 हजार से अधिक राष्ट्रीय ध्वजों को एक समय पर लहराने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। पिछले महिने 23 अप्रैल को बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर स्थित दुलौर मैदान में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में 78 हज़ार 220 तिरंगे एक साथ लहराया गया था।


प्रश्न 3 :- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का पल्ली ग्राम भारत का पहला 'कार्बन-न्यूट्रल पंचायत' बना है?
उत्तर :- 

  • जम्मू कश्मीर
  • बिहार
  • लद्दाख
  • राजस्थान

उत्तर:- जम्मू कश्मीर।

विस्तार :- जम्मू कश्मीर का पल्ली ग्राम भारत का पहला 'कार्बन-न्यूट्रल पंचायत' बना है।



प्रश्न 4 :- डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए SBI (State Bank Of India) Cards ने किस के साथ समझौता किया है?
उत्तर :- 

  • Wipro के साथ
  • TCS (Tata Consultancy Services) के साथ
  • Tata Motors के साथ
  • Reliance Industries के साथ

उत्तर:- TCS (Tata Consultancy Services) के साथ।

विस्तार :-


Read Also :- 


प्रश्न 5 :- कौन सी एयरलाइन GAGAN (GPS-Aided Geo-Augmented Navigation) का उपयोग करके विमान उतारने वाली पहली एयरलाइन बनी है?
उत्तर :- 

  • Air India
  • IndiGo
  • SpiceJet
  • GoAir

उत्तर:- इंडिगो एयरलाइंस।

विस्तार :-



प्रश्न 6 :- कौनसा बैंक एकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क पर लाइव होने वाला पहला सार्वजनिक बैंक बना है?
उत्तर :- 

  • Union Bank
  • Canara Bank
  • HDFC Bank
  • PayTm Payments Bank

उत्तर:- यूनियन बैंक।

विस्तार :-



प्रश्न 7 :- L&T (Larsen & Toubro Limited) ने हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए किस IIT (Indian Institute Of Technology) के साथ समझौता किया है?
उत्तर :- 

  • IIT खड़गपुर के साथ
  • IIT बॉम्बे के साथ
  • IIT रूड़की के साथ
  • IIT दिल्ली के साथ

उत्तर:- IIT बॉम्बे के साथ।

विस्तार :- L&T (Larsen & Toubro Limited) ने हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए IIT (Indian Institute Of Technology) बॉम्बे के साथ समझौता किया है। दोनों संस्थान इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकसित करते हुए भारत में हरित हाइड्रोजन उद्योग के विकास में योगदान देंगे।





प्रश्न 8 :- नक्सल क्षेत्रों में 2G (Second Generation) मोबाइल साइटों को 4G (Fourth Generation) में अपग्रेड करने के लिए कैबिनेट ने कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- 

  • 2,426 करोड़ रुपये
  • 2,526 करोड़ रुपये
  • 2,626 करोड़ रुपये
  • 2,726 करोड़ रुपये

उत्तर:- 2,426 करोड़ रुपये।

विस्तार :- नक्सल क्षेत्रों में 2G (Second Generation) मोबाइल साइटों को 4G (Fourth Generation) में अपग्रेड करने के लिए कैबिनेट ने 2,426 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। अनुराग ठाकुर जी के अनुसार मोबाइल साइट को 4जी में उन्नत करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क और दूरसंचार उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा।


Read Also :- 


प्रश्न 9 :- किस प्रोसेसर निर्माता कंपनी ने भारतीय चिपसेट स्टार्टअप्स की सहायता के लिए MeiTY (Ministry of Electronics and Information Technology) के C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing) के साथ हाथ मिलाया है?
उत्तर :- 

  • Exynos
  • Qualcomm
  • MediaTek
  • HiSilicon

उत्तर:- क्वालकॉम इंडिया ने।

विस्तार :- क्वालकॉम इंडिया ने भारतीय चिपसेट स्टार्टअप्स की सहायता के लिए MeiTY (Ministry of Electronics and Information Technology) के C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing) के साथ हाथ मिलाया है।




प्रश्न 10 :- कौनसा जिला आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY - Aayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है?
उत्तर :- 

  • अनंतपुर जिला
  • लेह जिला
  • कच्छ जिला
  • सांबा जिला

उत्तर:- जम्मू और कश्मीर में, जम्मू संभाग का सांबा जिला।

विस्तार :- जम्मू और कश्मीर में, जम्मू संभाग का सांबा जिला आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY - Aayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है।







उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट Current Affairs In Hindi Quiz May 2022 1st Week Pdf Download - QuiZ GyAAnigk पढ़ कर May 2022 के पहले हफ्ते (1st Week) में चल रहे 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी।



तो 
और नीचे में दिए गए Green WhatsApp बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें Because "SHARING IS CARING🥺 आपकी बड़ी मेहरबानी होगी 🙏🏻🙏🏻।


नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।


-----------------------------
🙏🏻 JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL 🙏🏻
-------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें