ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions In Hindi Set-3 | SSC Railway Banking Pdf - Quiz GyAAnigk

Latest

Search...

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions In Hindi Set-3 | SSC Railway Banking Pdf

ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions And Answers  In Hindi Pdf Part-3 | SSC Railway Banking - QuiZ GyAAnigk


तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे।

दोस्तों अगर आप नीचे में दिए गए सभी सवालों का हल कर लेते हैं तो आपकी तैयारी UPSC, SSC, Railway, NDA, RAS, CDS, States PSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं के लिए बहुत अच्छी है। अगर आपने कुछ सवालों के जवाब गलत दीये हैं तो आपको थोड़ी सी और प्रयास करने की जरूरत है।


इस साइट में हम उन सवालों को जोड़ने का प्रयास करते हैं जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं [UPSC, SSC, Railway, States PSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं] में आ सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपने इस क्विज का मुख्य पोस्ट Volcano 🌋 GK Questions In Hindi | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर Free Pdf Download - GyAAnigk   पढ़ लिया होगा।


आज के इस पोस्ट ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions And Answers In Hindi Pdf Part-3 | SSC Railway Banking - QuiZ GyAAnigk में हमनें ज्वालामुखी से जुड़े 10 प्रश्नों को हल करके विस्तार करने का प्रयास किया है।

तो चलिए शुरू करते हैं!!


ज्वालामुखी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी पीडीएफ भाग-3 - QuiZ GyAAnigk




प्रश्न 1 :- ज्वालामुखी विस्फोट के कितने प्रकार हैं?

  • effusive eruptions
  • explosive eruptions
  • दोनों 
  • दोनों में से कोई नहीं

उत्तर:- दोनों

विस्तार :-



प्रश्न 2 :- संसार के अधिकांश ज्वालामुखी किन दो मेखलाओं में पाए जाते हैं?

उत्तर :- 

  • परिप्रशांत मेखला
  • मध्य महाद्वीपीय मेखला
  • दोनों 
  • दोनों में से कोई नहीं

उत्तर:-  1. परिप्रशांत मेखला, और 2. मध्य महाद्वीपीय मेखला

विस्तार :- संसार के अधिकांश ज्वालामुखी दो प्रधान मेखलाओं में पाये जाते हैं- 1. परिप्रशांत मेखला, और 2. मध्य महाद्वीपीय मेखला।



प्रश्न 3 :- ओलंपस मॉन्स ज्वालामुखी किस ग्रह में उपस्थित है?
उत्तर :- 

  • मंगल ग्रह पर
  • शुक्र ग्रह पर
  • शनि ग्रह पर
  • बृहस्पति ग्रह पर

उत्तर:- मंगल ग्रह पर।

विस्तार :- ओलंपस मॉन्स मंगल ग्रह का और पूरे सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है। इस ज्वालामुखी की ऊंचाई 21.9 किमी से अधिक है। और इस ज्वालामुखी को मार्स ऑर्बिटर लेजर अल्टीमीटर द्वारा मापी गई थी। इस ज्वालामुखी की ऊंचाई समुद्र तल से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से ढाई गुना अधिक है।



प्रश्न 4 :- सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?
उत्तर :- 

  • रिन्दजानी ज्वालामुखी
  • माउंट कैमरून ज्वालामुखी
  • ओजोसडेल सेलेडो ज्वालामुखी
  • ओलंपस मॉन्स ज्वालामुखी

उत्तर:- ओलंपस मॉन्स सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है।

विस्तार :-




प्रश्न 5 :- ज्वालामुखी में कौन-कौन सी गैसे मौजूद होती हैं?
उत्तर :- 

  • नाइट्रोजन
  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • हाइड्रोजन
  • सभी

उत्तर:- सभी

विस्तार :- ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान उत्सर्जित गैस के 99 प्रतिशत अणु जल वाष्प (H2O), कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) होते हैं। और शेष 1 प्रतिशत में हाइड्रोजन सल्फाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोजन क्लोराइड, हाइड्रोजन फ्लोराइड और अन्य छोटी गैस मौजूद होते हैं।



प्रश्न 6 :- किलुआ ज्वालामुखी कहाँ है?
उत्तर :- 

  • अमेरिका
  • भारत 
  • चीन 
  • थाइलैंड

उत्तर:- अमेरिका के हवाई आइलैंड पर।

विस्तार :-



प्रश्न 7 :- ज्वालामुखी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
उत्तर :- 

  • volcan
  • Volcano
  • vulkan
  • Huǒshān

उत्तर:- ज्वालामुखी को इंग्लिश में वोल्केनो (Volcano) कहते हैं।

विस्तार :-





प्रश्न 8 :-  किस ज्वालामुखी की रचना ज्वालामुखीय विस्फोट के समय निकले मिश्रित पदार्थों के विभिन्न स्तरों पर condensate होने के फलस्वरूप होती है?
उत्तर :- 

  • सक्रिय ज्वालामुखी
  • मृत ज्वालामुखी
  • शांत ज्वालामुखी
  • मिश्रित ज्वालामुखी

उत्तर:- मिश्रित ज्वालामुखी

विस्तार :- मिश्रित ज्वालामुखी की रचना ज्वालामुखीय विस्फोट के समय निकले मिश्रित पदार्थों के विभिन्न स्तरों पर condensate होने के फलस्वरूप होती है।




प्रश्न 9 :- लासाओफैरी ज्वालामुखी की उंचाई कितनी है?
उत्तर :-

  • ऊंचाई 726 मीटर
  • ऊंचाई 1234 मीटर
  • ऊंचाई 3826 मीटर
  • ऊंचाई 3726 मीटर

उत्तर:- ऊंचाई 1234 मीटर

विस्तार :-



प्रश्न 10 :- रिन्दजानी ज्वालामुखी की उंचाई कितनी है?
उत्तर :-

  • ऊंचाई 726 मीटर
  • ऊंचाई 1234 मीटर
  • ऊंचाई 3826 मीटर
  • ऊंचाई 3726 मीटर

उत्तर:- ऊंचाई 3726 मीटर

विस्तार :-








Download PDF


उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट ज्वालामुखी (Volcano) GK Questions And Answers In Hindi Pdf Set-3 | SSC Railway Banking - QuiZ GyAAnigk हल करके ज्वालामुखी से जुड़े कुछ प्रश्नों बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी।



तो 
और नीचे में दिए गए Green WhatsApp बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें Because "SHARING IS CARING🥺 आपकी बड़ी मेहरबानी होगी 🙏🏻🙏🏻।


नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।


-----------------------------
🙏🏻 JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL 🙏🏻
-------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें